जिला मुजफ्फरनगर के कोतवाली छपार क्षेत्र मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के निर्देशानुसार समस्त जनपद के बैंको की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में छपार कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार शर्मा ने क्षेत्र के सभी बैंकों पर जाकर सुरक्षा वयवस्था का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये सोमवार को छपार थाना प्रभारी पवन कुमार शर्मा के साथ क्षेत्र मे पडने वाले बैको के प्रबनधको को अपने अपने बैंक पर सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे तथा सुरक्षा गार्डों की तैनाती का जायजा लिया तथा बैको मे चल रहे आधार कार्ड संचालन को लेकर भी संचालको को केवल अपने क्षेत्र के ही अधार कार्ड बनाने के निर्देश दिये उन्होंने सभी बैंक प्रबंधकों को पुलिस प्रशासन की ओर से हर समय कोई भी सहायता मुहैया कराने का आश्वासन दिया उन्होंने समस्त बैंक प्रबंधकों से आग्रह किया कि वह एटीएम तथा बैंक में किसी भी प्रकार की कोई,सन्दिग्ध गतिविधि होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दे उन्होंने कहा कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की गतिविधियां नजर आए तो तो बैंक में तैनात गार्ड या थाने में सूचना दें उन्होंने बैंक प्रबंधकों से कहा कि यदि कैश की डिलीवरी कहीं बाहर दी जानी है तो उसमें पुलिस की मदद ले ।इस दौरान उन्होंने बैको के बाहर खडे सन्दिग्ध लोगो से पुछताछ की
विजवल
समस्त जनपद के बैंको की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम