~ सराहनीय कार्य ~

 


जीरो ड्रग्स अभियान के अन्तर्गत 1.5 लाख की अवैध शराब व 360 नशे की गोलियां बरामद


जनपद मुजफ्फरनगर


अवगत कराना है कि जनपद में चल रहे जीरो ड्रग्स अभियान के अन्तर्गत निम्नवत कार्यवाही की गयी है-


👉 थाना बुढाना पुलिस द्वारा 1.5 लाख की अवैध शराब सहित 02 अभियुक्तों को चैकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया
बरामदगी-
1. 20 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब(कीमत करीब 1.5 लाख)
2. 01 हुंडई कार नं0 DL 3CAQ 2161


👉 थाना खतौली पुलिस द्वारा अवैध नशीले मादक पदार्थ सहित 01 अभियुक्त गिरफ्तार
बरामदगी-
1. 360 नशे की गोलियां


मीडिया सेल
जनपद मुजफ्फरनगर